अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना 2023 | Atal Gramin Jan kalyan yojana

Bihar Yuva Sah Mahila Samaj Kalyan | Atal Gramin Jan kalyan yojana | YSMSK Recruitment 2023 | Yuva Sah Mahila Samaj Kalyan Sansthan merit list | अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करने के लिए भारत सरकार द्वारा Atal Gramin Jan kalyan yojana को लांच किया गया है। अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के अंतर्गत बिहार के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिससे वह अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। Atal Gramin Jan kalyan yojana का आयोजन “युवा सह महिला समाज कल्याण संस्थान” द्वारा किया गया है योजना के तहत कई पदों पर युवाओं को उनके योग्यता और शिक्षा स्तर के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी।

Atal Gramin Jan kalyan yojana
Atal Gramin Jan kalyan yojana

ल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन करके डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायत स्वास्थ्य सलाहकार, एम्बुलेंस चालक, ब्लॉक पर्यवेक्षक, जैसे कई सेवाओ में काम कर सकते है। यदि आप भी Atal Gramin Jan kalyan yojana का लाभ लेना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े इस लेख में हमने अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, पोस्ट की संख्या जैसी सभी जानकारी आर्टिकल में दी है।

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2023 क्या है?

बिहार राज्य में युवाओं को Yuva Sah mahila Samaj Kalyan Sansthan or YSMSKS द्वारा 10873 पदों पर जॉब ऑफर किया जा रहा है। YSMSKS हेल्थ डिपार्टमेंट संस्थान है यह बिहार सरकार के अधीन ही कार्य करती है। इसको 1860 के सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत बिहार के गाोपालगंज जिला में 2018 में रजिस्टर किया गया था वह युवा जो नौकरी के तलाश में से उनके लिए एक अच्छी खबर है जिला स्वास्थय अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी, पंचयत स्वास्थय अधिकारी, एम्बुलेंस ड्राईवर, एम्बुलेंस सहायक जैसे पोस्ट पर Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के अंतर्गत भर्ती शुरू की गई है। Bihar YSMSK Vacancy 2023 से संबंधित जानकारी जैसे पोस्ट की संख्या, सैलरी, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया जैसे सभी सवालों के जवाब के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Overview

योजना का नामअटल ग्रामीण जनकल्याण योजना | Atal Gramin Jan kalyan yojana
राज्यबिहार
संस्थानYuva Sah Mahila Samaj Kalyan / YSMSKS
कुल वैकेंसी10873
आवेदन मोड़ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://samajkalyanindia.org/

अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना का उदेश्य

बिहार राज्य में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है जनसंख्या अधिक होने के कारण पढ़े लिखे युवा भी बेरोजगार है। अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य गरीब परिवार की मदद करना और उन्हें सशक्त बनाना है। इसीलिए बिहार सरकार पढ़े-लिखे युवाओं को जॉब दे रही है जनता हमेशा सरकार से नौकरी की मांग करती रहती है योजना के तहत कुल 10873 पदों पर युवाओं की भर्ती शुरू की जा रही है।

Atal Gramin Jankalyan Yojana 2023 POST Detail

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के तहत कई पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

पोस्ट का नामपोस्ट की संख्या
जिला स्वास्थ्य अधिकारी38
डाटा ऑपरेटर750
ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी534
पंचायत स्वास्थय अधिकारी8471
एम्बुलेंस ड्राईवर540
एम्बुलेंस सहायक540
कुल पोस्ट10873

Atal Gramin Jankalyan Yojana – Salary, Eligibility Criteria

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन करने से पहले आपको इसकी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में जान लेना चाहिए। जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी सभी पोस्टों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है।

PostSalaryEligibility Criteria
District Health
Office
Rs.
28500/-
आवश्यक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट-ग्रेजुएशन/ कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान
अनुभव: कम से कम 1 वर्ष का अनुभव
Data Entry OperatorRs.
22500/-
आवश्यक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट
Typing Test:
* हिंदी माध्यम से 20 शब्द प्रति मिनट, 200 शब्द 10 मिनट में 80% accuracy के साथ
* इंग्लिश माध्यम से 25 शब्द प्रति मिनट, 250 शब्द 10 मिनट में 80% accuracy के साथ
Block SupervisorRs.
18700/-
आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2)
• कंप्यूटर की जानकरी होनी चाहिए
Panchayat Health
Advisor
Rs.
14300/-
आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10th)
• कंप्यूटर का ज्ञान
Ambulance DriverRs.
18000/-
आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10th)
• LMV लाइसेंस (15-02-2021 से पहले जारी किया गया)
Ambulance AssistantRs.
12000/-
आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10th)
• प्राथमिक उपचार का ज्ञान (First Aid treatment)

Bihar Atal Gramin Jan Kalyan Age Limit

POST Age as on 01.06.2022
1. जिला स्वास्थ्य अधिकारी
2. डाटा ऑपरेटर
3. ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी
4. पंचायत स्वास्थय अधिकारी
5. एम्बुलेंस ड्राईवर
6. एम्बुलेंस सहायक
Minimum Age: 18 Years
Maximum Age:
– UR/EWS (Open): 40
– UR/ EWS(W):43
– BC/EBC (Open/W): 45
– SC/ST(Open/W):45

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज़

  • 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट
  • शिक्षा योग्यता प्रमाणपत्र (डिग्री)
  • यदि आवेदक अनुसूचित जाति से संबंधित है तो उसका प्रमाण पत्र ( SC, BC, EWS)
  • यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
  • Typing test एडमिट कार्ड
  • 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (3 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए)
  • ID प्रूफ़ ( आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेन्स)
  • स्वतंत्रता सेनानी प्रमाणपत्र (optional)

Atal Gramin Jan kalyan yojana आवेदन शुल्क

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन शुल्क निम्न दो प्रकार से रखे गए हैं:-

  1. SC/ST (सभी वर्ग की महिलाएँ) = 150Rs
  2. अन्य सभी श्रेणियाँ = 300Rs

Atal Gramin Jan kalyan yojana चयन की प्रक्रिया

जन कल्याण योजना बिहार के अंतर्गत 10873 पदों पर भर्ती तीन स्तर पर किया जाएगा जो इस प्रकार से है:-

  1. Computer Based Test (कम्प्यूटर बेसड टेस्ट )
  2. Document  Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  3. Interview (साक्षात्कार) 

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार में आवेदन कैसे करें

यदि आप अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताया जाए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • Atal Gramin Jan kalyan yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले YSMSKS के ऑफिशियल वेबसाइट (www.samajkalyanindia.org) पर चले जाएं।
Atal Gramin Jan kalyan yojana
Atal Gramin Jan kalyan yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Job Apply के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Atal Gramin Jan kalyan yojana
  • इसके बाद YSMSKS के लॉग इन पेज पर पहुंच जाएंगे यदि आपने कभी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर लीजिए।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए Click Here for New Registration के बटन पर क्लिक करे।
Atal Gramin Jan kalyan yojana

  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करना है।
Atal Gramin Jan kalyan yojana
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद YSMSKS वेबसाइट पर login कर लीजिए।
Atal Gramin Jan kalyan yojana
Atal Gramin Jan kalyan yojana
  • इसके बाद Bihar Yuva Sah Mahila Samaj Kalyan Recruitment Online Application Form खुलकर जायेगा जिसे ध्यान पूर्वक आपको भरना है।
Atal Gramin Jan kalyan yojana

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे पेमेंट करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपका Atal Gramin Jan kalyan yojana में ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न : Atal Gramin Jan kalyan yojana क्या है?

बिहार में बेरोजगारी की समस्याओं को देखते हुए अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत बिहार राज्य के युवाओं के लिए 10873 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

प्रश्न : अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हमने ऊपर पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताई है। जिसे फॉलो करके आप बड़ी आसानी से योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

प्रश्न : Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Exam Date

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Exam Date एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पश्चात ही पता चलेगा।

Latest Jobs

Leave a Comment